fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : 31.95 करोड़ से दुरूस्त होगी चंदौली नगर की पेयजल व्यवस्था, शासन से बजट स्वीकृत

चंदौली। सदर नगर पंचायत के वाशिंदों को अब पानी के लिए जूझना नहीं होगा। 91.95 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल व्यवस्था दुरूस्त होगी। इसके लिए शासन से बजट भी स्वीकृत हो गया है। वहीं गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कागजी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। जल्द ही परियोजना को धरातल पर उतारने की तैयारी है।

 

चंदौली नगर पंचायत में लंबे समय से लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अमृत योजना के तहत नगर के 3769 घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए करीब 32 करोड़ रुपये की कार्य योजना बनाई थी। फरवरी 2024 में स्टेट लेबल हाई पॉवर कमेटी से कार्ययोजना को मंजूरी मिलने के बाद धनराशि भी जारी कर दी गई थी। इसके बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण टेंडर की प्रक्रिया रोक दी थी। इस बीच कार्यदायी संस्था ने कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है। गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अभियंता संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि चंदौली नगर पंचायत में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए शासन से बजट मिल गया है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अगस्त में काम शुरू कराया जाएगा।

Back to top button