
चंदौली। मुगलसराय तहसील के दुलहीपुर भीतरी बाजार में नाली की समुचित सफाई और जलनिकासी न होने से गंदा पानी घरों में घुस रहा है। इलाके में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। इससे नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान शासन-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। वहीं समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से गंदा पानी गलियों और घरों में भरा हुआ है। इससे दुर्गंध फैल रही है और बच्चों व बुजुर्गों में बीमारियां फैल रही हैं। लोगों का कहना है कि इस गंभीर समस्या की सूचना कई बार ग्राम प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों को दी गई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि गलियों में जमा गंदा पानी न केवल बदबू फैला रहा है, बल्कि मच्छरों और गंदगी के कारण डेंगू, मलेरिया और त्वचा संबंधी बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही जलनिकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वहीं, प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे लोगों में नाराजगी और बढ़ गई है।
प्रदर्शन में नौशाद अली, संतोष कुमार भारती, गुप्तू गुप्ता, सरवर आलम, महेन्द्र गुप्ता, भरत साव गुप्ता, राम जनम गुप्ता, शंकर साव गुप्ता, माता साव गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, आलोक गुप्ता, जावेद हाशमी, रीता देवी गुप्ता, सुखदेई गुप्ता, गुलाबी गुप्ता, रेखा गुप्ता, दुर्गा गुप्ता, सुधा देवी और राधिका गुप्ता समेत बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल रहे।