
चंदौली। चंदौली रेलवे स्टेशन पर अब 13009/13010 दून एक्सप्रेस का ठहराव होगा। ट्रेन उत्तराखंड के योग नगरी ऋषिकेश और पश्चिम बंगाल के हावड़ा को जोड़ती है। इसका ठहराव 28 जनवरी से शुरू होगा। इसको लेकर रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का पत्र राज्यसभा सांसद साधना सिंह को मिला है। जनता की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी होने से राहत मिलेगी। राज्यसभा सांसद ने इसको लेकर प्रयास किया था।
राज्यसभा सांसद और रेलवे संसदीय स्थायी समिति की सदस्य साधना सिंह ने समिति की बैठक में जोरदार तरीके से इस प्रस्ताव को रखा, जिसके बाद रेल मंत्री ने ट्रेन के ठहराव को स्वीकृति दी। यह ठहराव चंदौली और आस-पास के यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। सांसद साधना सिंह ने न केवल दून एक्सप्रेस के ठहराव के लिए पहल की, बल्कि दीनदयाल नगर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उनके सुझाव पर रेलवे ने लोको कॉलोनी की ओर एस्कलेटर, पार्किंग और हैंडहेल्ड टिकट सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। भविष्य में दीनदयाल नगर स्टेशन को अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
2020 में कोरोना महामारी के दौरान सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। बाद में कुछ ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया गया, लेकिन चंदौली स्टेशन पर ठहराव न होने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता रहा। अब इस ट्रेन के ठहरने से यात्रियों को यात्रा करना अधिक सरल और सुविधाजनक होगा। 28 जनवरी को राज्यसभा सांसद साधना सिंह स्वयं चंदौली रेलवे स्टेशन पर उपस्थित होकर हरी झंडी दिखाते हुए ट्रेन को रवाना करेंगी।