fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : नगरवासियों पर मुकदमे से सांसद नाराज, डीएम को लिखा पत्र, जल्द से जल्द मामले के समाधान की मांग की

चंदौली। मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क की मांग को लेकर जुलूस निकाल रहे लोगों से पुलिस की नोकझोक के बाद 200 लोगों पर एफआईआर की सूचना पर सांसद वीरेंद्र सिंह नाराजगी जताई है। उन्होंने जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे को पत्र भेजकर किसी सक्षम अधिकारी को मौके पर भेजकर मामले का समाधान कराने की मांग की है।

 

सांसद ने लिखा है कि लोकतंत्र में पहली बार ऐसा देखा गया है कि जनता के द्वारा जनहित के मुद्दे पर लोकतांत्रित तरीके से दिए गए मांगपत्र पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया है। यह बहुत ही निंदनीय कार्य है। इसकी घोर भर्त्सना की जानी चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले के समाधान की मांग की है।

 

दरअसल, मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क निर्माण की मांग को लेकर लोग मुखर हो गए हैं। इसको लेकर धरना-प्रदर्शन और आंदोलन चल रहा है। पिछले दिनों जुलूस निकाला था। पुलिस ने 200 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। उनके खिलाफ बिना परमिशन जुलूस निकालने, जीटी रोड पर यातायात बाधित करने के आरोप में कार्रवाई की है।

Back to top button