fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जिले में सड़क निर्माण की धीमी रफ्तार पर डीएम नाराज, समयसीमा में काम पूरा कराने का दिया निर्देश, लेटलतीफी पर कार्रवाई की दी चेतावनी

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान सकलडीहा-सैदपुर मार्ग, चकिया मार्ग एवं हिंगुत्तर नादी रामगढ़-गुरेरा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों की धीमी प्रगति नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि तय समय सीमा के अंदर काम पूरा कराया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लेटलतीफी पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।

 

डीएम ने विद्युत पोल स्थानांतरण, धार्मिक स्थलों के विस्थापन, वृक्षों के पातन एवं वृक्षारोपण, पेयजल पाइपलाइन शिफ्टिंग तथा भूमि अधिग्रहण जैसे लंबित कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन जनहित से जुड़े परियोजनाओं को तय समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाना आवश्यक है।

 

उन्होंने कहा कि सकलडीहा-सैदपुर, चकिया एवं हिंगुत्तर नादी रामगढ़-गुरेरा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों में तेजी लाई जाए। विद्युत पोलों एवं धार्मिक स्थलों के विस्थापन, वृक्षों के पातन एवं पुनर्वृक्षारोपण, तथा पेयजल पाइपलाइन शिफ्टिंग कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं। भूमि अधिग्रहण एवं अंश निर्धारण से जुड़ी प्रक्रियाएं प्राथमिकता के आधार पर 9 अप्रैल तक पूरी की जाएं। संबंधित विभाग समन्वय स्थापित कर कार्यों की गति बढ़ाएं और आवश्यकतानुसार नियमित बैठकें करें।

 

डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो रही है तो उसे तुरंत दूर किया जाए, ताकि कार्य समय पर पूर्ण हो सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित समय में कार्य नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। मीटिंग में लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button