fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : जिलाधिकारी ने की समीक्षा, बोलीं, पेयजल परियोजना में गुणवत्ता का रखें ध्यान, वरना होगी कार्रवाई

चंदौली। जल जीवन मिशन व जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट में हुई। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पेयजल परियोजना का काम त्वरित व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। लापरवाही पर कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की अतिमहत्वाकांक्षी योजना है। जनपद में इसकी प्रगति अपेक्षानुरूप नहीं है। उन्होंने इस योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष कार्यों के डीपीआर शीघ्र तैयार कराकर प्रेषित कराए जाने के निर्देश संबंधित कार्यदाई एजेंसियों को दिए। कहा कि शत प्रतिशत स्थलों पर अविलंब कार्य शुरू हो जाने चाहिए। जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कराए जाने वाले निर्धारित समस्त कार्यों ट्यूबेल, ओवरहेड टैंक निर्माण, पाइप लाइन बिछाने, कनेक्शन आदि के कार्य अविलंब कराए जाने के निर्देश दिए जिससे शासन के मंशानुरूप लोगों को नल से स्वच्छ पेयजल शीघ्र मुहैया हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाई जाने के बाद क्षतिग्रस्त/टूटी सड़कों व रास्तों को ठीक नहीं कराने की शिकायतें मिल रही हैं, ऐसी सड़को व रास्तों को अविलंब ठीक कराये जाने तथा भविष्य में भी इस पर ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत कराए जा रहे कार्यों के दौरान यदि कहीं भूमि संबंधी या अन्य कोई बाधा आ रही है तो जिला विकास अधिकारी, संबंधित उपजिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर, उनसे समन्वय स्थापित कर अविलंब समाधान कराते हुए कार्य में प्रगति सुनिश्चित किया जाय। उद्योग बंधु की बैठक में औद्योगिक क्षेत्र में सड़क मरम्मत, एआरटीओ की ओर से जब्त वाहन खड़ा कराने, बैंक गारंटी के प्रपत्र भुगतान, औद्योगिक क्षेत्र में 400 केवीए के दो ट्रांसफार्मर लगवाने, फेज-2 में औद्योगिक क्षेत्र को प्रदेश का माडल औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाने आदि के साथ -साथ मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण हेतु सहायता योजना में प्राप्त वार्षिक लक्ष्य की शत् प्रतिशत पूर्ति के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा कर जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उद्यमियों से इन्वेस्टर समिट में बढ़ चढ़ कर भाग लेने, जनपद में औद्योगिक माहौल को प्रमोट करने की अपील की।

Back to top button
error: Content is protected !!