fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : चकिया के हाजीपुर गांव में खेत में मिली आटो चालक की लाश, सिर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका

हत्या की आशंका, परिजन पहुंचे चकिया कोतवाली अदलहाट से सवारी लेकर रात में आया था चकिया  घटना की सभी एंगल से छानबीन कर रही पुलिस 

चंदौली, आटो चालक, शव, पुलिस
  • हत्या की आशंका, परिजन पहुंचे चकिया कोतवाली अदलहाट से सवारी लेकर रात में आया था चकिया  घटना की सभी एंगल से छानबीन कर रही पुलिस 
  • हत्या की आशंका, परिजन पहुंचे चकिया कोतवाली
  • अदलहाट से सवारी लेकर रात में आया था चकिया 
  • घटना की सभी एंगल से छानबीन कर रही पुलिस 

 

चंदौली। चकिया कोतवाली के हाजीपुर गांव के दुलहियादाई मंदिर के सामने खेत में युवक की लाश मिली। इससे सनसनी फैल गई। मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं। ऐसे में हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। मृतक की शिनाख्त रामनगर निवासी आटो चालक आदर्श के रूप में हुई।

रविवार की सुबह गांव के कुछ लोग सिवान की तरफ गए तो खेत में युवक की लाश पड़ी देखी। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के सिर पर चोटे के निशान हैं। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा कि हत्या कर शव फेंक दिया गया होगा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मृतक की शिनाख्त की। उसकी शिनाख्त रामनगर निवासी आटो चालक आदर्श के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार आदर्श आटो चालक था। वह शनिवार की रात सवारी लेकर अदलहाट से चकिया आया था। रात में वापस घर नहीं लौटा। सुबह खेत में उसकी लाश मिली। चौकी प्रभारी दिनेश पटेल ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हो चुकी है। सिर में चोट लगी है। घटना की छानबीन की जा रही है।

Back to top button