fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : द्वारिका मेट्रोहिल्स हास्पिटल में ब्लड बैंक सेंटर का शुभारंभ, प्लेटलेट व प्लाज्मा भी रहेगा उपलब्ध  

चंदौली। अलीनगर क्षेत्र के महेवा स्थित द्वारिका मेट्रोहिल्स हास्पिटल में रविवार को ब्लड बैंक सेंटर का उद्घाटन हुआ। इस दौरान रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। अस्पताल में ब्लड बैंक शुरू होने से मरीजों के उपचार में काफी सहूलियत होगी।

ब्लड बैंक सेंटर का उद्घाटन अस्पताल की मैनेजिंग डायरेक्टर रीता सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान चिकित्सकों, कर्मचारियों व रक्तदाताओं ने ब्लड डोनेट किया। डा. अनामिका ने बताया कि ब्लड की जरूरत मरीजों को होती है। खासतौर से महिलाओं को प्रसव के दौरान ब्लड की जरूरत पड़ जाती है। ब्लड बैंक की शुरूआत होने से मरीजों के इलाज में सुविधा होगी।

अस्पताल के डायरेक्टर डा. विनीत सिंह ने बताया कि ब्लड बैंक में आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। ताकि ब्लड में किसी तरह का इनफेक्शन होने पर तत्काल पता चल जाएगा। बताया कि ब्लड बैंक में होल ब्लड के साथ ही प्लेटलेट और प्लाज्मा भी उपलब्ध रहेगा। इस दौरान अस्पताल के चेयरमैन एसबी सिंह, सीईओ विशाल सिंह, मैनेजर प्रदीप, ब्लड बैंक प्रभारी डा. मोनिका सिंह, कृष्ण कुमार यादव आदि रहे।

Back to top button