चंदौली। अलीनगर थाना के आलमपुर नहर के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही।
अलमपुर निवासी शिव यादव (27 वर्ष) बाइक से अपने मामा के घर मुगलसराय जा रहा था। इसी दौरान आलमपुर नहर के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं बाइक सवार की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिव के पिता भोला यादव किसान हैं।