fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : कमालपुर में हुआ भाजपा अन्नदाता किसान सम्मेलन, नेताओं ने सम्मान निधि को लेकर जताया भरोसा

चंदौली। कमालपुर कस्बा स्थित राष्ट्रीय इंटर कालेज प्रांगड़ में सोमवार को भाजपा अंन्नदाता किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें किसानों के मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही नेताओं ने भरोसा दिलाया कि तीसरी बार केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी तो सम्मान निधि को बढ़ाकर 12 हजार रुपये कर दिया जाएगा।

 

किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की संसद में किसानों की समृद्धि के लिए कहा था कि देश का किसान समृद्ध नहीं होगा, तो देश समृद्ध नहीं होगा। आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत को बनाने के लिए भाजपा का साथ दें। उन्होंने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर किसान सम्मान निधि की धनराशि 12 हजार रुपये किए जाने का भरोसा दिलाया। राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने बाबरी मुद्दे को समाप्त कर दिया किसानो की रक्षा के लिए बेटियों की रक्षा के लिए बीजेपी का साथ दें। सांसद डाक्टर महेन्द्र नाथ पांडेय, राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, विधायक सुशील सिंह, रामजी तिवारी, सुरेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह, धानापुर ब्लाक प्रमुख अजय सिंह, राजेश सिंह, दीपू सिंह, इंदल सिँह, डाक्टर वेदव्यास राय आदि रहे।

Back to top button