fbpx
चंदौलीचुनाव 2024

Chandauli News : जलजमाव की समस्या के समाधान में जनप्रतिनिधियों ने दिखाई उदासी, मतदान बहिष्कार करेंगे चंदौली कोट के निवासी

वार्ड में बैनर टांगकर चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान, नेताओं में खलबली शिव मंदिर के सामने सड़क पर बहता है नाले का पानी, वर्षों की परेशानी कई बार समस्या उठाने के बावजूद जनप्रतिनिधियों ने नहीं दिया ध्यान

चंदौली, लोकसभा चुनाव, बहिष्कार
  • वार्ड में बैनर टांगकर चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान, नेताओं में खलबली शिव मंदिर के सामने सड़क पर बहता है नाले का पानी, वर्षों की परेशानी कई बार समस्या उठाने के बावजूद जनप्रतिनिधियों ने नहीं दिया ध्यान
  • वार्ड में बैनर टांगकर चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान, नेताओं में खलबली
  • शिव मंदिर के सामने सड़क पर बहता है नाले का पानी, वर्षों की परेशानी
  • कई बार समस्या उठाने के बावजूद जनप्रतिनिधियों ने नहीं दिया ध्यान

 

चंदौली। सदर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 जयप्रकाश नगर के वासी लोकसभा चुनाव मतदान का बहिष्कार करेंगे। वार्डवासियों मे मोहल्ले में इसको लेकर बैनर टांगकर बाकायदा इसका ऐलान कर दिया है। वार्डवासी शिवमंदिर के सामने सड़क पर नाले का गंदा पानी बहने की समस्या को लेकर क्षुब्ध हैं। कई बार समस्या उठाई, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया। इससे समस्या बनी हुई है।

 

वार्डवासियों की मानें तो पिछले कई सालों से यह समस्या बनी हुई है। इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है। चुनाव के दौरान हर बार नेता आ जाते हैं और वोट लेने के लिए तमाम तरह के वादे करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद भूल जाते हैं। मंदिर के सामने गंदा पानी बहता है। इससे होकर लोगों को मंदिर तक जाना पड़ता है। समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन न तो नगर पंचायत प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई पहल की गई। इसकी वजह से समस्या बरकरार है। ऐसे में इस बार लोकसभा चुनाव मतदान का बहिष्कार करेंगे।

Back to top button