
चंदौली। सकलडीहा तहसील में चकबंदी के बंदोबस्ती काम सप्ताह में अब तीन दिन होंगे। इसके लिए सोमवार, मंगलवार और शनिवार के दिन निर्धारित किए गए हैं। न्यायालय, नायब तहसीलदार बढ़वल का कक्ष चकबंदी कार्यों के लिए आवंटित किया गया है। इसको लेकर एसडीएम ने निर्देश जारी कर दिया है। सकलडीहा तहसील बार की ओर से चकबंदी वादों के निस्तारण को लेकर आवाज उठाई थी। इसके बाद तहसील प्रशासन ने निर्णय लिया है।
सकलडीहा तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव व महामंत्री रामराज यादव ने चकबंदी के लंबित वादों के निस्तारण को लेकर आवाज उठाई थी। इसको संज्ञान लेते हुए तहसील प्रशासन ने तीन दिन चकबंदी वादों के निस्तारण के लिए निर्धारित किए हैं। तीन दिन चकबंदी से संबंधित काम होंगे।