
चंदौली | आनंदेश्वर महादेव मंदिर, धानापुर में आयोजित 42वें शिवरात्रि महोत्सव में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान शिव से जनता की सुख-शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
महोत्सव के दौरान मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। भक्तों ने रुद्राभिषेक, हवन और शिव स्तुति का आयोजन किया। इस धार्मिक आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं ने मंत्री जी के साथ पूजन में भाग लिया। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से महाशिवरात्रि के महत्व को समझते हुए अनुष्ठान किए।
दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने इस अवसर पर कहा कि महाशिवरात्रि आत्मशुद्धि और ईश्वर के प्रति समर्पण का पर्व है। उन्होंने भगवान शिव से समाज में शांति, समृद्धि और सद्भाव की कामना की। मंत्री ने आयोजन की भव्यता और मंदिर समिति के प्रयासों की सराहना की और श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।
महोत्सव के दौरान मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया। भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान से मंदिर प्रांगण गूंज उठा। इस अवसर पर मंत्री के पीआरओ गौरव राठी, सोमदत्त द्विवेदी, शिवदत्त द्विवेदी, देवदत्त द्विवेदी समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।