fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सही समय पर इलाज न हुआ तो खतरनाक हो जाती है डायबिटीज की बीमारी, गोष्ठी में किया जागरूक

चंदौली। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल चंदौली में यथार्थ नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के बीएससी नर्सिंग के तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने डायबिटीज के लक्षण, बचाव, और उपचार के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों और ओपीडी में आए हुए सभी महिला, पुरुष और बच्चों को इस गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी दी गई।

 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. अजय कुमार वर्मा, और डॉ. संजय सिंह ने लोगों को बताया कि डायबिटीज एक खतरनाक बीमारी है, जो आजकल लगभग 90 प्रतिशत लोगों में तेजी से फैल रही है। उन्होंने बताया कि यदि डायबिटीज का सही समय पर इलाज न किया जाए तो यह शरीर को कई अन्य गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकता है, जैसे हृदय रोग, किडनी फेल्योर और आंखों की समस्याएं। कार्यक्रम में यथार्थ नर्सिंग कॉलेज के अध्यापक गज़ाला नजमीन और सताक्षी मिश्रा भी उपस्थित रहीं। उन्होंने जागरूकता अभियान में शामिल छात्रों को उनके प्रयासों के लिए सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

Back to top button