चंदौली। किसानों की ओर से की गई सोलर पंपों की बुकिंग की पुष्टि 23 सितंबर को होगी। इसके बाद संबंधित किसानों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन मैसेज भेजा जाएग। सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं महाउत्थान अभियान (पीएम-कुसुम) योजना के अंतर्गत किसानों को इसका लाभ दिया जा रहा है।
कृषि उपनिदेशक ने बताया कि सोलर पंप की बुकिंग की पुष्टि 23 सितंबर को की जाएगी। इसके बाद संबंधित किसानों के पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर कन्फर्मेशन मैसेज भेजा जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील किया है कि मैसेज प्राप्त होने के बाद निर्धारित अवधि के अंदर अवशेष धनराशि आनलाइन या पोर्टल से चालान जनरेट कराकर इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में अवश्य जमा कराएं।