चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मझगाई वन चौकी के पास एक 108 एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क पर जा रही भैंस को टक्कर मारते हुए पलट गई। संयोगवश, घटना के समय एंबुलेंस में कोई मरीज या परिजन नहीं था। हादसे के बाद एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त एंबुलेंस को गड्ढे से बाहर निकाला। दुर्घटना में भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश रहा। लोगों ने घटना के लिए चालक को जिम्मेदार ठहराते हुए विरोध प्रदर्शन किया। नौगगढ़ सीएससी अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होने और मवेशी की मौत की सूचना मिली है। चालक की लापरवाही के चलते उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई है। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।