
चंदौली। अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिल्वर मेडल प्रदान किया गया है। पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान के लिए पुलिस महानिदेशक की ओर से प्रशंसा चिह्न दिया गया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे और पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव ने उन्हें सम्मानित किया।
उन्हें “शौर्य के आधार” पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशंसा चिन्ह “सिल्वर मेडल” प्रदान किया गया। यह सम्मान उनकी निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और उत्कृष्ट सेवा को मान्यता देता है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस उपलब्धि पर विनय कुमार सिंह को बधाई दी।