fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : खोया मोबाइल 10 दिन बाद वापस पाकर खिल गई चेहरे पर मुस्कान, सर्विलांस की मदद से पुलिस को मिली कामयाबी

चंदौली। पुलिस ने 10 दिन पहले खोया मोबाइल सर्विलांस की मदद से ढूंढ निकाला। वहीं मोबाइल स्वामी को बुलाकर शनिवार को सुपुर्द कर दिया। अपना खोया मोबाइल पाकर उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली। इसके लिए पुलिस को धन्यवाद दिया।

 

 

10 दिन पहले मिर्जापुर अहरौरा निवासी युवक का मोबाइल चकिया तिराहे के पास कहीं गिर गया था। युवक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर इसकी सूचना दी थी। मोबाइल की कीमत करीब 33000 रुपये थी। रेलवे चौकी इंचार्ज हेमंत कुमार यादव ने सर्विलेंस मदद से उक्त मोबाइल बरामद कर युवक को सौंप दिया। युवक अपना मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुका था। अपना मोबाइल वापस पाकर उसके चेहरे पर मुस्कान खिल गई। इसके लिए उसने पुलिस को धन्य़वाद दिया।

Back to top button