- झारखंड से 65 तीर्थयात्रियों को लेकर चारों धाम की यात्रा पर निकली थी बस पुलिस ने घायलों को भेजवाया जिला अस्पताल, 3 की हालत गंभीर, रेफर 15 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी, निजी वाहन से भेजे गए काशी
- झारखंड से 65 तीर्थयात्रियों को लेकर चारों धाम की यात्रा पर निकली थी बस
- पुलिस ने घायलों को भेजवाया जिला अस्पताल, 3 की हालत गंभीर, रेफर
- 15 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी, निजी वाहन से भेजे गए काशी
चंदौली। सदर कोतवाली के झांसी गांव के समीप तीर्थ यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें 18 यात्री घायल हो गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। वहां तीन की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। शेष 15 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। उन्हें पुलिस ने निजी वाहन की व्यवस्था कर दर्शन-पूजन के लिए काशी भेजा।
सीओ सदर राजेश कुमार राय ने बताया कि निजी स्लीपर बस झारखंड से 65 तीर्थयात्रियों को लेकर चारों धाम की यात्रा कराने निकली थी। झांसी गांव के समीप चालक को संभवतः झपकी आ गई। इसकी वजह से बस बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इससे बस में सवार 18 यात्रियों को चोटें आईं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकलवाकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। वहां 15 यात्रियों की मरहम पट्टी और उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं तीन यात्रियों को गंभीर चोट होने की वजह से बेहतर उपचार के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सीओ ने बताया कि घटना के कुछ समय बाद ही यातायात व्यवस्था को सुचारू करा दिया गया। स्थिति सामान्य है।