fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 16 ग्राम पंचायतों के 300 बच्चों ने किया प्रतिभाग, अव्वल प्रतिभागियों को मिलेगा प्रमाणपत्र

चंदौली। चकिया तहसील के सरैया ग्राम स्थित पंचायत भवन में गुरुवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा एक से आठ तक के 16 ग्राम पंचायतों से आए कुल 300 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र का वितरण किया जाएगा।

 

 

आयोजक सुरेंद्र कुमार और प्रदीप पाल ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिये बच्चों को उच्च कक्षाओं में प्रवेश मिल रहा है। ऐसे में बच्चों की दक्षता एवं योग्यता को पहचानने और उसे प्रोत्साहित करने की जरूरत है। प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन से बच्चों के बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। इसलिए समय-समय पर ऐसे आयोजनों का होना जरूरी है। बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को आगामी 31 मई को राजमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 298वीं जयंती के अवसर पर पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस दौरान प्रधान अशोक कुमार गुप्त, नंदलाल शास्त्री, रमेश कुमार, शिव नारायण पाल, सुरेश पाल, अमरजीत पासवान, ऋषिकांत, चौरसिया, महाबली, लोकपति सिंह, संतोष मौर्य, सोनू, प्रदीप कुमार पाल उपस्थित रहे। अध्यक्षता शंभूनाथ जायसवाल व संचालन सुरेंद्र कुमार पाल ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!