fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : विवाद के बाद सील हुईं मदरसे की चारों दुकानें, महिलाओं के हंगामे के बाद कोतवाली में हुई थी पंचायत

चंदौली। नई बस्ती स्थित मदरसे की दुकानों में पूर्व सदर के कब्जे को लेकर विवाद के बाद प्रशासन ने शुक्रवार को चारों दुकानों को सील करा दिया। तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। दुकान पर ताला लगाकर सील करा दिया। महिलाओं ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया था। दुकानों में ताला बंद कर दिया था। इसके बाद कोतवाली में पंचायत हुई थी। इसके बाद प्रशासन ने एक्शन लिया।

दरअसल, नई बस्ती में मदरसा है। महिलाओं का आरोप रहा कि उनके पूर्वजों ने तीन पीढ़ी पहले इसके लिए जमीन दी थी। कमालुद्दीन इसके सदर बन गए। पहले मदरसे की एक दुकान पर कब्जा जमाया। बाद में चार दुकानों पर कब्जा जमा लिया। इसका विरोध करने पर मारपीट करते हैं और मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। महिलाओं के हंगामे के बाद प्रशासन हरकत में आया। गुरुवार को दोनों पक्षों से आठ लोगों को कोतवाली बुलाया गया। शुक्रवार को मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और दुकानों को सील करा दिया। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बताया कि दुकानों को सील करा दिया गया है। इस बात को लेकर संशय था कि यह कार्रवाई न्यायिक मजिस्ट्रेट अथवा कार्यवाहक मजिस्ट्रेट के स्तर से की जाएगी। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

फोन आते ही सील खोलने लगे अफसर

मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई। हालांकि जैसे ही अधिकारी लौटने लगे, तभी किसी का फोन आ गया। इस पर अधिकारी दोबारा सील खोलने लगे। इस पर महिलाओं ने दोबारा हंगामा खड़ा कर दिया। जिलाधिकारी का फोन आने के बाद अधिकारी लौट गए। दुकानों पर सील लगी हुई है।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!