fbpx
वाराणसी

नमो घाट बनेगा वाटर स्पोर्ट्स का केंद्र, हेली टूरिज्म को दिया जा रहा आकार, सैलानी आसमान से करेंगे काशी दर्शन

वाराणसी। बनारस के सबसे अत्याधुनिक घाट कहे जाने वाले नमो घाट को अब वाटर स्पोर्ट्स का केंद्र बनाए जाने की तैयारी तेजी से चल रही है। काशी के प्रथम घाट मान्य आदिकेशव और गंगा-वरुणा संगम तक इससे संबंधित गतिविधियां होंगी। साथ ही बनाना बोट, याच स्पीड बोट, जेट स्की, रंबल राइड जैसे स्पोर्ट्स की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही काशी आने वाले सैलानी आसमान से भी इसकी आभा निहार सकें इसके लिए हेली टूरिज्म को भी आकार दिया जा रहा है।

वाराणसी स्मार्ट सिटी इसका संचालन ट्रिपल पी व्यवस्था के तहत करेगी। इसका खाका खींच लिया गया है। स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के समक्ष इसका प्राथमिक तौर पर प्रस्तुतिकरण करते हुए प्रस्ताव रखा गया था, जिसे स्वीकृति मिल गई है। अब इसे अंतिम रूप देते हुए जमीन पर उतारने की तैयारी की जा रही है ताकि नमो घाट के उद्घाटन के साथ ही वाटर स्पोट्र्स सुविधा का भी शुभारंभ कर दिया जाए।

वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ डी वासुदेवन ने बताया कि स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में वाटर स्पोर्ट्स व हेली टूरिज्म को स्वीकृति मिल गई है। अब दोनों सुविधाओं को विकसित करने के लिए विस्तृत प्रस्तुतिकरण व प्रारंभिक रूट चार्ट बनाया जा रहा है।

नमोघाट पर फैलाव ज्यादा है और स्पेस ज्यादा होने से इसे स्पोर्ट्स के लिए सुरक्षित माना जा रहा है। राजघाट से लगे नमो घाट को गंगा- वरुणा संगम तक एकाकार करते हुए विस्तार दिया जा रहा है। इस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की पर्यटन सुविधाएं भी व्यवस्थित की जा रही हैं। पास में ही लाल खां रौज भी है। जीटी रोड से सैलानी यहां सीधे पहुंच कर नाव या बजड़े से श्री काशी विश्वनाथ धआम, दशाश्वमेध गंगा आरती स्थल जा सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!