fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली के उत्कर्ष ने नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर बढ़ाया मान, उपलब्धि से परिजन गदगद

चंदौली। थर्ड सब जूनियर एंड कैडेट नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में चंदौली के पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी निवासी उत्कर्ष तिवारी ने नेशनल चैंपियनशिप 2024-25 में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर मान बढाया है। उनकी इस उपलब्धि से जनपदवासियों में खुशी का माहौल है। प्रतियोगिता का आयोजन इंडिया ताइक्वांडो फेडरेशन की ओर से कानपुर में किया गया था।

 

उत्कर्ष तिवारी ने 23 किग्रा भार वर्ग की प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्ज पदक अपने नाम कर जनपद का नाम रोशन किया। भारतीय पैरा ताइक्वांडो एथलीट अरुणा तंवर ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उत्कर्ष कई सालो से कोच सतीश कुमार के मार्गदर्शन में ताइक्वांडो खेल का प्रशिक्षण ले रहा है। उपलब्धियों की लिस्ट में बेहद कम उम्र में ही उत्कर्ष ने स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक तथा ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप बीएचयू में अंडर 21 किग्रा में भी स्वर्ण पदक अर्जित कर चुके है।

 

उत्कर्ष ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने माता-पिता और अपने कोच को दिया है। उत्कर्ष का कहना है कि उनका लक्ष्य है कि आगे चलकर ओलंपिक में वह अपने देश को रिप्रेजेंट करें और देश के लिए मेडल लाकर दें। हेड कोच अनुराग सिंह और हेड कोच सतीश कुमार ने उत्कर्ष के प्रदर्शन की भूरि भूरि प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

Back to top button