fbpx
क्राइमवाराणसी

Varanasi News : शादी के लिए दबाव बनाने पर युवती की दुपट्टे से गला घोंटकर कर दी थी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी। पुलिस ने फूलपुर थाना के मानापुर में लड़की की हत्या कर शव खेत में फेके जाने के मामले का सफल अनावरण करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटना में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल बरामद कर लिया। आरोपित ने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।

 

पांच सितंबर को मानापुर के पास धान की खेत में युवती का शव मिला था। संयुक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन ने घटना स्थल का निरीक्षण कर सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा के नेतृत्व में टीम गठित कर शव का शिनाख्त करते हुए घटना का सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया था। सोशल मीडिया सेल व गठित पुलिस टीम द्वारा शव की शिनाख्त हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। 12 सितंबर को खाना बीबी पत्नी स्वर्गीय रहीम शेख ग्राम- बहादुरपुर, थाना- मुरारई, जिला- वीरभूमि, पश्चिम बंगाल हालपता इन्द्रपुरी कॉलोनी सिगरा, थाना सिगरा जनपद वाराणसी ने फोटो को पहचान कर फूलपुर थाने में एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने एक दिन बाद बुधवार को राजू यादव पुत्र नत्थू यादव निवासी फुलवरिया गेट नं0 5, थाना कैंट, जनपद वाराणसी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने बताया कि वह कैंट स्टेशन पर चाय की दुकान लगाता है। अजीम खातून जो बंगाल की रहने वाली थी। उसे डेढ़ वर्षों से जानता था। युवती कैंट स्टेशन पर कबाड़ व बोतल बिनने आती थी। इससे अक्सर बातचीत होती थी। बातचीत के दौरान नजदीकी बढ़ गयी। अजीम उससे शादी का अनावश्यक दबाव बनाने लगी। वह शादीशुदा है व 10 वर्ष का एक लड़का भी है। कई बार समझाने पर बात नहीं मान रही थी तथा मुकदमा में फसाने की धमकी दे रही थी। इस पर चार सितंबर की रात बहला फुसला कर अपनी मोटर साइकिल से बाबतपुर के आगे जौनपुर की ओर हाइवे पर ले जाकर सूनसान जगह पर धान की खेत में उसके दुपट्टे से उसका गला घोट कर हत्या कर दिया। वहीं शव छोड़कर फरार हो गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!