fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : यूपी प्राइवेट नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज एसोसिशन के अध्यक्ष बने डा. धनंजय सिंह, एसोसिएशन ने दोबारा जताया भरोसा

चंदौली। यथार्थ नर्सिंग कालेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर डा. धनंजय सिंह को उत्तर प्रदेश प्राइवेट नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। संगठन ने उनके ऊपर भरोसा जताते हुए दोबारा यह मौका दिया है। इसके अलावा संगठन के अन्य पदों पर पदाधिकारियों का चयन किया गया है।

एसोसिएशन की मीटिंग रविवार को लखनऊ स्थित एक होटल में हुई। उसमें सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। डा धनंजय की  नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उनपर दोबारा भरोसा जताया गया। इसके अलावा धर्मेंद्र गुप्ता को महासचिव, जय सिंह को ट्रेजरार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उपाध्यक्ष पद पर प्रताप सिंह मलिक, डा. गायत्री सिंह, तारा देवी, सुधीर सिंह, डा. विवेक यादव और संदीप गोयल को चुना गया।

इसी तरह नीरज शर्मा और सुमित शर्मा सचिव चुने गए। इसले अलावा सर्वसम्मति से 11 कार्यकारिणी सदस्यों का भी चुनाव किया गया। नई कार्यकारिणी के गठन के बाद प्राइवेट नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेजों की शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की रणनीति बनाई गई।

Back to top button