चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री संजीव गोंड की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने पुष्पगुच्छ देकर प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। मीटिंग में विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। इसमें प्रभारी मंत्री ने अफसरों को निर्देश दिए।
ऊर्जा विभाग के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीटलाइट कार्यक्रम की समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि स्ट्रीट लाइट पर जनप्रतिनिधियों के नाम अंकित किए जाएं और किसी भी खराबी को तुरंत ठीक कराने की व्यवस्था सुनिश्चित हो। राज्यसभा सांसद साधना सिंह और अन्य जनप्रतिनिधियों ने विद्युत आपूर्ति और विजिलेंस टीम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। विधायक सुशील सिंह ने कहा कि विजिलेंस टीम बिना सूचना के घरों में प्रवेश करती है, जो अनुचित है। इस पर प्रभारी मंत्री ने स्थानीय प्रशासन को सूचना देकर विजिलेंस कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं, विधायक कैलाश आचार्य ने वनवासी क्षेत्रों में विद्युत कनेक्शन से संबंधित समस्याएं उठाईं, जिनका समाधान करने का निर्देश दिया गया।
कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उपनिदेशक भीमसेन ने बताया कि कृषि रक्षा रसायन योजना के अंतर्गत 36,790 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं। प्रभारी मंत्री ने किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाने का निर्देश दिया। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में गड्ढा मुक्ति अभियान पर चर्चा हुई। अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि 11 नए पुलों में से तीन तैयार हो चुके हैं, और 36 नई सड़कों के निर्माण में से 10 सड़कों का काम पूरा हो चुका है।
आवास योजना और “हर घर नल जल” योजना पर भी चर्चा हुई, जिसमें पात्र लोगों को जल्द से जल्द लाभ पहुंचाने और बिना कार्य पूर्ण हुए भुगतान रोकने के निर्देश दिए गए। स्वयं रोजगार विभाग के तहत बीसी सखियों को पंचायत भवन में स्थान सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया, और योजनाओं के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए। बैठक में राज्यसभा सांसद साधना सिंह, विधायक सुशील सिंह, कैलाश आचार्य सहित जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, और अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।