
चंदौली। पीडीडीयू नगर के ईस्टर्न बाजार नगरपालिका दफ्तर के पीछे जच्चा-बच्चा अस्पताल के सामने पिछले कई दिनों से कूड़ा इकट्ठा किया जा रहा है। कूड़े के ढेर से निकलने वाली बदबू से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। वहीं संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। स्थानीय नागरिकों ने इसको लेकर अधिशासी अधिकारी को पत्रक सौंपकर कूड़ा निस्तारण की मुकम्मल व्यवस्था कराने की मांग की है। चेताया कि समस्या शीघ्र दूर नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
लोगों ने बताया कि ईस्टर्न बाजार में नगरपालिका ऑफिस के पीछे जच्चा-बच्चा केंद्र और होम्योपैथिक दवाखाना है। वहीं आसपास रिहायशी इलाका है। नगर पालिका की ओर से शहर का कूड़ा लाकर अस्पताल के सामने इकट्ठा किया जा रहा है। इससे दुश्वारी बढ़ गई है। बताया कि पहले कूड़ा लालबहादुर शास्त्री कटरा में सुलभ काम्प्लेक्स के पास इकट्ठा किया जाता है। नगर पालिका प्रशासन की ओर से उसे शहर के बाहर फेंकवाया जाता था।
वर्तमान में जच्चा-बच्चा अस्पताल के सामने कूड़ा इकट्ठा किया जा रहा है। इससे वहां गंदगी का आलम व्याप्त है। गंदगी और बदबू से अस्पताल आने वाले मरीजों व आसपास के बाशिंदों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों ने पूर्व की भांति कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था कराने की मांग की।
पत्रक सौंपने वालों में नचिकेता पांडेय, रामआसरे जायसवाल, मुहम्मद मेराज, अशोक कुमार जायसवाल, मुकेश जायसवाल, आशा सिंह, राजन जायसवाल, अशोक कुमार, पवन कुमार, कल्लू, रामभरोस जायसवाल, शरद अग्रवाल, विजय बहादुर सिंह आदि शामिल रहे।