चंदौली। चकिया थाना क्षेत्र के पीतपुर में गुरुवार को पिकअप और बाइक की टक्कर में मुबारकपुर निवासी 32 वर्षीय सरफराज की मौत हो गई। हादसे में सरफराज की पत्नी नजमा भी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायल नजमा को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
सरफराज अपनी पत्नी के साथ बाइक से जा रहे थे। तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सरफराज की मौके पर ही मौत हो गई। बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। सरफराज के परिवार में मातम छा गया है और गांव के लोग भी इस दुखद घटना से व्यथित हैं।