fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : नहर में मिला खून से लथपथ शव, ननिहाल में आया था युवक, परिजनों ने लगाया आरोप

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला नहर में युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी जानकारी होते ही आसपास के लोग भारी संख्या में जुट गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक अपने ननिहाल में आया था। परिजन अपने एक रिश्तेदार पर आरोप लगा रहे हैं।

 

परिजनों के अनुसार खखड़ा रोहाखी गांव निवासी सिद्धार्थ उर्फ लकी 12 सितंबर को रोहित के घर मुगलसराय आया था। परिजनों ने आरोप लगाया कि सिद्धार्थ को रोहित फोन करके हमेशा अपने यहां घर बुलाता था और हफ्तों रहता था। सिद्धार्थ का रोहित के यहां आना-जाना अक्सर लगा रहता था, जबकि रोहित ने बताया कि कटसिला में सिद्धार्थ की बड़ी मम्मी का मायका है। वह वहीं आता था। रोहित के अनुसार सिद्धार्थ मेरे मामा के साथ 17 सितंबर की रात 9:00 बजे के करीब नहर पर बाइक से आया था। एक बोतल गिर जाने पर सिद्धार्थ उसे निकालने के लिए नहर में गया। वहां उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। मामा ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह आगे बह गया। रातभर खोज बीन के बाद भी उसका शव नहीं मिला। बुधवार की सुबह कटसिला नहर में सिद्धार्थ का शव खून से लथपथ मिला। पुलिस ने शव को पीएम हाउस भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। सदर कोतवाल गगनराज सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता लगेगा। हालांकि परिजन रिश्तेदार पर ही आरोप लगा रहे हैं।

 

Back to top button