fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: दो दिन से लापता युवक का शव नहर में मिला, सदमे में परिवार

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर गांव के पास नारायणपुर से निकली गंगा नहर में बुधवार को एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर गांव निवासी 40 वर्षीय पप्पू दो दिन पहले घर से लापता हो गए थे। परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने नहर में कूदकर शव खोजने का प्रयास किया, तभी उनका शव पानी में उतराया दिखाई दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया।

पप्पू अपनी पत्नी जमीला, बेटियों नसीमा, सैरून और जूही, और 4 वर्षीय बेटे साहिल का सहारा था। पप्पू के अचानक लापता होने और अब शव मिलने से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार के सदस्य इस त्रासदी से काफी सदमे में हैं।

सदर कोतवाली प्रभारी शरद चंद्र गुप्ता ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही स्थिति का पता चलेगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Back to top button