fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : आंबेडकर प्रतिमा खंडित होने का वीडियो वायरल होने से मची खलबली, मौके पर पहुंचे एसडीएम

चंदौली। आंबेडकर प्रतिमा खंडित होने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई। मामला चकिया क्षेत्र के फत्तेपुर गांव का है। सूचना के बाद एसडीएम पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए। ग्रामीणों से बात की तो मूर्ति टूटने के पीछे की सच्चाई पता चली। प्रशासन ने दूसरी प्रतिमा लगवाने का भरोसा दिलाया है।

 

आजाद समाज पार्टी चंदौली के टि्वटर हैंडल से आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने का वीडियो वायरल हुआ। इससे खलबली मच गई। मामला प्रशासन तक पहुंचा। इसके बाद एसडीएम ज्वाला प्रसाद, सीओ और कोतवाली पुलिस के साथ फत्तेपुर गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बात कर प्रतिमा टूटने की वजह जानी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था। गांव में जाकर जांच की गई तो पता चला कि मौसम व पिछले दिनों आंधी-पानी की वजह से प्रतिमा क्षतिग्रस्त हुई है। दूसरी प्रतिमा लगवा दी जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!