fbpx
चंदौलीराज्य/जिलासंस्कृति एवं ज्योतिष

चंदौलीः कोरोना से मुक्ति और सरहद पर जवानों की रक्षा को मां काली को किया प्रसन्न

चंदौली। कोरोना से मुक्ति को दवा के साथ प्रार्थना का दौर जारी है। धानापुर ब्लाक के करजोड़ा गांव में युवाओं और अन्य ग्रामीणों ने चंदौली जिले को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने और देश की सीमा की सुरक्षा में लगे जवानों की रक्षा को मां काली मंदिर परिसर में हवन-पूजन किया। सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। निर्णय लिया गया कि यदि गांव या आस-पास का कोई व्यक्ति कोरोना सेे ग्रसित होगा उसकी मदद की जाएगी।
ग्रामीणों ने कहा कि जनपद कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहा है। पूरे देश में अशांति का माहौल है। ऐसे में समस्त ग्राम वासियों ने आपसी सहयोग से हवन पूजन करने का निर्णय लिया। कहा कि मां हर विपदा से बचाएंगी। सीमा पर जवान तैनात और सभी लोगों के सुख चैन के लिए गांव में किसी प्रकार की विपदा न आए कोरोना जैसी बीमारी से मुक्ति मिले, पशु-पक्षी और जीव-जंतु कुशलता से रहें इसके लिए यह आयोजन किया गया। इस दौरान रिशु पांडेय, सोनू पांडेय पिंटू पांडेय, विकास पांडेय, श्रीराम तिवारी, श्याम सुंदर यादव, सजारी राम, कृष्णानंद पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!