fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः जिला पंचायत की बैठक में सदस्य ने कहा अध्यक्ष जी मैंने आप को वोट नहीं दिया, बजी ताली

चंदौली। चंदौली के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने सोमवार को सभी 34 सदस्यों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सभी को शपथ दिलाई। इसके बाद जैसे ही बोर्ड की बैठक शुरू हुई सदस्य अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर मुखर होने लगे। कुछ सदस्यों ने जिला पंचायत समिति में बगैर उनकी राय जाने नाम शामिल करने पर आपत्ति जताई। वहीं जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने कहा कि अध्यक्ष पद के चुनाव में सपा प्रत्याशी को वोट देने के मामले को लेकर जो बहस छिड़ी थी उसपर स्पष्ट कर दूं कि मैने वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष को वोट नहीं दिया है। लेकिन मैं चाहता हूं कि पूरे क्षेत्र के साथ मेरे भी क्षेत्र का विकास हो।

पूर्व में कराए गए कार्यों की जांच की मांग
अंजनी सिंह ने उनके धानापुर सेक्टर तीन में पूर्व के कार्यकाल में कराए गए आधे-अधूरे कार्यों की जांच की मांग की। कहा कि पूर्व में मेरे क्षेत्र में कई विकास कार्य शुरू तो कराए गए लेकिन आधा-अधूरा काम हुआ है। पहले इन कार्यों की जांच कराई जाए फिर इन्हें पूरा कराया जाए।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!