fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः कल माधोपुर में जुटेंगे केंद्र व प्रदेश सरकार के आधा दर्जन मंत्री, राज्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

चंदौली। जिले के माधोपुर में कल केंद्र और राज्य सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों का जमावड़ा होने जा रहा है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इंडो-इजरायल सेंटर आफ एक्सीलेंस फार वेजिटेबल का शिलान्यास करेंगे। 6.66 करोड़ की लागत से सात हेक्टेयर में सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। इससे धान के कटोरे में सब्जी की खेती को बढ़ावा मिलेगा। राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह माधोपुर पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

राज्यमंत्री ने कहा पार्टी किसानों के हित के लिए हमेशा कार्य कर रही है। माधोपुर के उद्यान विभाग की जमीन पर कृषि अनुसंधान केंद्र का निर्माण होना प्रस्तावित है। इस अनुसंधान केंद्र से कम जगह पर अधिक से अधिक सब्जी उगा सकते हैं। इससे किसानों का सब्जी की खेती के माध्यम से आय को दुगना करने का काम होगा। इस मौके पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, क़ृषि निदेशक आरके तोमर, जिला उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव, उद्यान इंस्पेक्टर सुरेश मिश्रा, हरिबंश उपाध्याय, राजेश तिवारी, संतोष सिंह, सुजीत जायसवाल, सत्यवान मौर्य आदि रहे।

माधोपुर में जुटेंगे केंद्र व प्रदेश सरकार के आधा दर्जन मंत्री

माधोपुर में उद्यान विभाग की जमीन में इजरायल के सहयोग से इंडो-इजरायल एक्सीलेंस सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन ने बजट जारी कर दिया है। केंद्रीय कृषि मंत्री इसका शिलान्यास करेंगे। उनके साथ भारी उद्योग मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय, कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सूर्यप्रताप शाही, उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह मौजूद रहेंगे। इसके अलावा क्षेत्रीय विधायकों की भी उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा। सुबह 10 से 10ः30 बजे तक शिलान्यास और पौधारोपण होगा। इसके बाद मंत्रीगण विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टाल का अवलोकन करेंगे। वहीं मंच से संबोधन होगा। इसके बाद झंडा वितरण, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बच्चों में लैपटाप वितरण, नमामी गंगे के तहत पौधा वितरण, किसान सम्मान, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं में साड़ी वितरण होगा। जिला प्रशासन कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!