fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः प्राथमिक विद्यालय में लगी डीएम की पाठशाला, बच्चों ने सुनाया गिनती-पहाड़ा

चंदौली। परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिए जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय पुरवा का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों के बात कर उनकी दक्षता परखी। बच्चों से गिनती-पहाड़ा सुना। साथ ही उन्हें मेहनत और लगन के साथ पढ़ने की सीख दी।

डीएम ने स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति परखी। वहीं मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता भी पऱखी। प्रधान को निर्देशित किया कि बच्चों को मिन्यू के अनुसार पौष्टिक व गर्म आहार मिलना चाहिए। उन्होंने विद्यालय परिसर में स्थित विद्युत पोल को हटवाने का निर्देश दिया। एक्सईएम से कहा कि स्कूल का निरीक्षण कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें। परिसर में विद्युत पोल नहीं होना चाहिए। इसके बाद डीएम कक्षा में पहुंचे। बच्चों से गिनती व पहाड़ा सुना। वहीं अपने सामने जोड़-घटाव कराकर गणित के सवाल हल कराए। बच्चों के प्रदर्शन से जिलाधिकारी संतुष्ट दिखे। उन्होंने बच्चों को मेहनत के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी। कहा कि पूरी लगन व मेहनत के साथ पढ़ना चाहिए। पढा़ई के साथ शारीरिक व मानसिक मजबूती होनी चाहिए। डीएम ने बच्चों से उनका लक्ष्य पूछा। किसी ने कहा कि चिकित्सक तो कोई इंजीनियर बनना चाहता है। जिलाधिकारी ने शौचालय का भी अवलोकन किया। कहा कि शौचालय में सफाई व्यवस्था मुकम्मल रहे। पानी टंकी से जलापूर्ति निर्वाध रूप से की जाए। गर्मी के दिन में बच्चों को पानी की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए। विद्यालयों में पेयजल, टायलेट, स्मार्ट क्लास और फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित हो। साथ ही सभी बच्चों की यूनिफार्म और जूते-मोजे की व्यवस्था, मध्यान भोजन गुणवत्तापूर्ण बच्चों में वितरित हो।

Back to top button
error: Content is protected !!