fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

निर्माण में अनियमितता देख नाराज हुए चंदौली डीएम, चेतावनी जारी करने का निर्देश

चंदौली। डीएम संजीव सिंह शुक्रवार को नौगढ़ में थे। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति देखी। जरहर गांव में बंधी निर्माण में मानक की अनदेखी पर खासे नाराज हुए और कार्यदाई संस्था को तत्काल चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को शासन से संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने पर जोर दिया।

डीएम ने नौगढ़ ब्लाक में प्रधानों संग बैठक की। इस दौरान टीकाकरण को लेकर चर्चा की। उन्होंने मौजूद ग्राम प्रधानों से जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। इसके बाद मझगाई में क्लस्टर में मुसहरों के लिए बनाए जा रहे मुख्यमंत्री आवास का जायजा लिया। उन्होंने लाभार्थियों को शीघ्र अधूरे आवास पूर्ण कराने के निर्देश दिए। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान से स्थानीय लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार देने को कहा। कहा कि आवास के लाभार्थियों को उज्जवला, सौभाग्य व आयुष्मान गोल्डन कार्ड सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत कलस्टर में कुल 36 आवास निर्मित किए जा रहे हैं। यहां पेयजल, मार्ग एवं पानी निकासी हेतु नाली और सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाए। आंगनबाड़ी केंद्र में टाइल्स लगाई जाए। इसके पश्चात डीएम ने वन विभाग द्वारा वृहद पौधरोपण हेतु खोदे गए गड्ढों का अवलोकन किया। कहा कि गड्ढों की खुदाई के लिए स्थानीय लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार दें। यहां 15 हेक्टेयर क्षेत्रफल में वृहद वृक्षारोपण किया जाना है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क किनारे पट्टी मरम्मत का जायजा लिया। तीन किलोमीटर तक मिट्टी के कार्य के मानक की जांच कराई। जरहर गांव में भूमि संरक्षण विभाग की ओर से कराए जा रहे बंधी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कार्य असंतोषजनक पाया गया। घोर लापरवाही पर चेतावनी जारी किए जाने के निर्देश दिए। अंत में डीएम ने नौगढ़ स्थित भेड़ और सुअर फार्म का निरीक्षण किया। यहां स्वयं सहायता समूह और पशुपालकों के दृष्टिगत संभावनाओं हेतु भेड़ प्रजनन केन्द्र के अधिकारी व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से चर्चा की।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!