fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

कीचड़ में फिसलकर ट्रक के नीचे आए एफसीआई गोदाम निरीक्षक की मौत

चंदौली। बरसात से सड़कों पर फिसलन राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत भोजपुर गांव के समीप पड़ाव-रामनगर मार्ग पर कीचड़ में फिसलकर बाइक सवार ट्रक के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने उसकी शिनाख्त 48 वर्षीय रामविलास राम निवासी सुसुवाहीं वाराणसी से रूप में की। पुलिस की छानबीन में पता चला कि मृतक एससीआई गोदाम दुलहीपुर में गुण-दोष निरीक्षण के पद पर कार्यरत थे और ड्यूटी समाप्त होने के बाद वापस घर जा रहे थे।
सुसुवाहीं निवासी रामविलास राम दुलहीपुर एफसीआई गोदाम में निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। ड्यूटी समाप्त होने के बाद बाइक से घर जा रहे थे। भोजपुर गांव के पास रास्ते पर कीचड़ होने के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और वे सड़क पर गिर पड़े। संभल पाते इसके पहले तेज रफ्तार ट्रक उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आस-पास के लोगों नेे तत्काल पुलिस को सूचना दी। मृतक की जेब से अधार कार्ड मिला। जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त रामविलास राम निवासी सुसुवाहीं वाराणसी के रूप में की। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। मृतक की पत्नी का नाम आभा देवी है जबकि दो पुत्रियां अंकिता और निकिता हैं और एक पुत्र जिसका नाम गौरव है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!