fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

होली पर्व को लेकर चंदौली डीएम और एसपी ने जनपदवासियों से की यह अपील

 

चंदौली। आगामी पंचायत चुनाव के साथ ही होली पर्व को लेकर प्रशासनिक अमला बेहद सतर्क है। डीएम संजीव सिंह और एसपी अमित कुमार ने सकलडीहा थाने में शनिवार को क्षेत्र के संभ्रांतजनों के साथ बैठक की। इस दौरान होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। साथ ही उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
अधिकारी द्वय ने कहा होली पर्व पर किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ एकत्रित न करें। पर्व को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। डीजे आदि का प्रयोग न करने, किसी की इच्छा के विपरीत उस पर रंग गुलाल आदि न लगाएं। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करें। होली पर्व खुशियों का त्योहार है। इस अवसर पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र में भ्रमण किया। आम जनमानसध्व्यापारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लोगों से आगामी पर्वों को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। कहा सभी प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिग, सैनेटाइजर व मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!