fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः कैबिनेट मंत्री ने 84 विकास कार्यों का किया लोकार्पण, शिलान्यास, 22 करोड़ से बनेगा विकास भवन

चंदौली। मंत्री ग्राम विकास/समग्र ग्राम विकास राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह शुक्रवार को जिले में थे। चकिया विकास खंड के भुड़कुड़ा गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामप्यारे सिंह की नव निर्मित प्रतिमा और उनकी स्मृति में बने मनरेगा पार्क का फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके साथ ही जनपद के समस्त विकास खंडों में मनरेगा अंतर्गत कराए गए 722.85 लाख की लागत के कुल 84 कार्याे का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जन चौपाल में लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए।
कैबिनेट मंत्री ने भूड़कुड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र तथा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का लोकार्पण किया। पार्क में रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया। मनरेगा पार्क में वन विभाग, कृषि उद्यान एवं प्रसंस्करण विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों अवलोकन किया। कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से जन कल्याण के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका प्रत्यक्ष लाभ जनता को मिल रहा है। स्वच्छ शौचालय, गरीबों को आवास योजना, स्वास्थ्य से संबंधित योजनाएं, गांव एवं किसानों को बिजली की पर्याप्त व्यवस्था आदि क्षेत्रों में सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं। कहा कि 22.45 करोड़ की लागत से जनपद में जल्द ही विकास भवन का निर्माण कराया जाएगा। आवास योजना के चिन्हित लाभार्थियों को आवासों की चाबी, एनआरएलएम समूह की महिलाओं को भार वाहन, 168 आशा कर्मियों को स्मार्ट फोन, दिव्यांग लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृति पत्र, वैशाखी, कान की मशीन, ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं को 20 लाख का सीसीएल चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव सिंह, विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, विधायक चकिया शारदा प्रसाद, वरिष्ठ बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, शिपतपस्या पासवान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा, अपराजिता सोनकर, सुषमा जायसवाल, राणा प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!