
चंदौली। चंदौली जिले की चकिया विधान सभा से भाजपा से टिकट मांगने वालों की लिस्ट में वाराणसी की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर का नाम भी शामिल हो गया है। टिकट के लिए आवेदन कर अपनी दावेदारी ठोंक दी है। दावेदारों में अपराजिता का नाम सामने आने के बाद सुरक्षित सीट पर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।
युवा नेत्री अपराजिता सोनकर सत्ता परिवर्तन के बाद से बीजेपी में सक्रिय हैं। इसके पहले सपा के टिकट पर वाराणसी की जिला पंचायत अध्यक्ष बनी थीं। अपराजिता ने चंदौली की चकिया विधान सभा सीट से भाजपा से टिकट की दावेदारी कर सभी को चौंका दिया है। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के चकिया आगमन के दौरान अपराजिता सोनकर भी मंच पर मौजूद रहीं। इसके बाद से ही कार्यकर्ताओं के बीच उनकी चकिया सीट से दावेदारी को लेकर सुगबुगाहट होने लगी। पूर्वांचल टाइम्स से बातचीत में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर ने स्पष्ट किया कि उन्होंने चकिया से टिकट के लिए आवेदन किया है। कहा कि टिकट मिला तो दमदारी से चुनाव लड़ेंगी।
चकिया में टिकट के दावेदारों की लंबी कतार
चकिया विधान सभा से बीजेपी से टिकट मांगने वालों की लंबी कतार है। वर्तमान विधायक शारदा प्रसाद के अलावा नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर के चेयरमैन संतोष खरवार, पूर्व विधायक शिवतपस्या पासवान तगड़े दावेदारों में शामिल हैं। नगर पालिका अध्यक्ष संतोष खरवार ने अपनी सक्रियता भी बढ़ा दी है। इन्हें एमएलसी और कद्दावर नेता लक्ष्मण आचार्य का काफी नजदीकी माना जाता है।