fbpx
चंदौलीपंचायत चुनावप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली के डिप्टी आरएमओ ने 2 किसानों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, चुनावी मौसम में गरमा सकता है जिले का माहौल

 

चंदौली। खाद्य एवं विपणन अधिकारी अनूप श्रीवास्तव ने गाली गलौच, अभद्रता, सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में गुरुवार को सदर कोतवाली में दो किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मामला दर्ज करने के साथ ही एसआई विजय प्रताप सिंह को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। घटना से चुनावी मौसम में जिले का माहौल गरमा सकता है।
डिप्टी आरएमओ अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि 29 दिसंबर को नवीन मंडी में संचालित भारतीय खाद्य निगम के क्रय केंद्र के निरीक्षण पर थे। वह जब क्रय केंद्र पहुंचे तो वहां प्रभारी प्रेमकिशन बिंद तथा किसानों के बीच विवाद चल रहा था। मौके पर पड़या निवासी पवन व हिनौती गांव निवासी संजय क्रय केंद्र पर विवाद कायम किए हुए थे। विवाद की स्थिति को देख किसानों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन पवन व संजय द्वारा डिप्टी आरएमओ से अभद्रता की गयी। साथ ही वहां मौजूद कुर्सी-टेबल तोड़फोड़ दिया गया। आरोप लगाया कि उक्त किसानों द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करने के साथ धक्का-मुक्की व जान से मारने की धमकी भी दी गयी। उन्होंने उक्त पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सदर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है। अपनी तहरीर में डिप्टी आरएमओ ने उक्त किसानों के कृत्य को आपराधिक करार देते हुए सरकारी कामकाज में बाधा डालने का भी आरोप लगाया है। उनकी तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाल अनिल पांडेय ने बताया कि डिप्टी आरएमओ द्वारा दी गई तहरीर और उपलब्ध कराए गए वीडियो की जांच कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!