fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः नगर पंचायत के हाथ में होगी लतीफशाह की व्यवस्था, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लिया जायजा

संवाददाताः तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया नगर प्रशासक व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने गुरुवार को नगर में चल रहे विभिन्न विकास कार्याे का स्थलीय निरीक्षण किया। कार्यों की गुणवत्ता परखी और समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। बताया कि लतीफशाह की व्यवस्था अब नगर पंचायत के हाथ में होगी। साफ-सफाई और बेहतर रखरखाव सुनिश्चित कराया जाएगा।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि लतीफशाह बांध और मजार क्षेत्र में पूरे साल हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं। अब लतीफ शाह क्षेत्र की साफ-सफाई, रखरखाव और दुकानों, टैक्सी स्टैंड आदि के प्रबंधन को नगर पंचायत चकिया अपने संरक्षण में लेकर सभी व्यवस्थाएं शीघ्र सुनिश्चित करेगा। नगर पंचायत चकिया की ओर से टैक्सी स्टैंड स्थापित कराया जाएगा, जिससे सैलानियों को सहूलियत होगी, वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी और नगर पंचायत के आय के स्रोतों में भी वृद्धि होगी। जगह-जगह छोटे और बड़े कूड़ेदान स्थापित किए जाएंगे। पीने के पानी और वाटर कूलर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, दुकानों के पंजीकरण की समुचित व्यवस्था होगी ताकि सुनियोजित तरीके से लतीफ शाह क्षेत्र का प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके। इसी क्रम में अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत चकिया के स्टाफ के साथ दुकानदारों, नागरिकों, मजार के प्रबंधकों से संवाद स्थापित किया गया। बताया कि पार्किंग स्थल के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है कल ही से पार्किंग स्थल के समतलीकरण, बोर्ड लगवाने आदि कार्य कराए जाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!