fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली प्रशासन ने दबंगों के कब्जे से खाली कराई 10 बीघा जमीन, गरीबों को आवंटित


जय तिवारी की रिपोर्ट…

सकलडीहा। स्थानीय कोतवाली के डेढ़ावल गांव में शनिवार को हाईकोर्ट के निर्देश पर उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने भारी पुलिस फोर्स के साथ दस बीघा जमीन से अवैध अतिक्रमण हटवाया। 13 साल पूर्व आंवटित गरीबों को उनकी भूमि पर कब्जा मिलने से उनके आंखों से खुशी के आंसू छलक आए। भूमिहीन गरीबों को जब एसडीएम ने उनका हक दिलाया तो ताउम्र उनके प्रयास की सराहना करने की बात कही।
डेढ़ावल गांव में आराजी नम्बर 350, 334 और 365 नम्बर की दस बीघा बंजर भूमि पर दूसरे गांव के एक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। जिसपर बीस वर्षों से कब्जा कर खेती किया जा रहा था। जबकि उक्त नम्बर पर गांव के एक दर्जन से अधिक गरीबों को वर्ष 2007 में सात बीघा पट्टा आवंटन किया गया था। लेकिन गरीबों को उनके नाम आवंटित भूमि पर कब्जा नहीं मिलने से परेशान थे। वर्ष 2018 में आवंटियों ने हाईकोर्ट पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। उच्च न्यायालय के आदेश पर एसडीएम प्रदीप कुमार भारी पुलिस बल व राजस्वकर्मीयों के साथ मौके पर पहुंचे और भूमि की मापी कराई। पट्टाधारियों को उनका हक दिलवाने के साथ विश्वास और भरोसा दिलाया कि आप लोगों के साथ अब अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। एसडीएम के इस नेक पहल की क्षेत्र में चहुंओर प्रसंशा हो रही है। इस दौरान सीओ भवनेश चिकारा, नायब तहसीलदार बृजेश सिंह, कोतवाल वंदना सिंह, तेजबहादुर सिंह, रमाशंकर, रमेश सिंह, भूपेश चन्द्र कुशवाहा, धर्मेन्द्र सहित बलुआ, धानापुर, चंदौली, धीना थाना की फोर्स मौजूद रही।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!