fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

चंदौलीः भाजपा के सुशील, सपा के प्रभु नारायण व जितेंद्र सहित 13 प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन फार्म

चंदौली। सातवें चरण के तहत होने वाले विधान सभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। चंदौली में पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। हालांकि बीजेपी से सुशील सिंह, सपा से प्रभुनारायण यादव सहित 13 प्रत्याशियों के नाम से नामांकन फार्म खरीदा गया। नामांकन स्थल यानी कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

इन प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन फार्म
मुगलसराय विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए बृजेश कुमार शर्मा ( मौलिक अधिकार पार्टी), मुरलीधर श्रीवास्तव (लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी), शैलेश कुमार (वीआईपी), विनोद कुमार (राष्ट्रीय कृषक दल), दयानिधि यादव ( बहुजन मुक्ति पार्टी) ने नामांकन पत्र प्राप्त किया, सकलडीहा विधानसभा के दावेदारों में प्रभुनारायण सिंह यादव ( समाजवादी पार्टी), जयश्याम त्रिपाठी ( बहुजन समाज पार्टी), लियाकत अली (निर्दल), रामधारी सिंह यादव ( राष्ट्रीय कृषक दल), श्यामलाल विश्वकर्मा (मौलिक अधिकार पार्टी), अजय कुमार वर्मा ( जन अधिकार पार्टी), शमीम राइन (बहुजन मुक्ति पार्टी) ने नामांकन पत्र लिया।, विधानसभा सैयदराजा के लिए सुशील सिंह (भारतीय जनता पार्टी), अमित यादव (बहुजन समाज पार्टी), उषा जीपी राव (आरपीआई), ऋतु विश्वकर्मा ( मौलिक अधिकार पार्टी), सिद्धार्थ प्राणबाहूू ( भीम आर्मी), महेश कुमार (जनता राज पार्टी) ने नामांकन फार्म लिया। चकिया से जितेंद्र कुमार (समाजवादी पार्टी), विकास कुमार गौतम (बहुजन समाज पार्टी), रामभरोस मुसहर (निर्दल), अंजूमन ( लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी) ने कलेक्ट्रेट से नामांकन फार्म लिया।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम, एसपी रहे सक्रिय

विधानसभा चुनाव के नामांकन की प्रकिया कलेक्ट्रेट से हो रही है। सुरक्षा व्यवस्था को मुकम्मल बनाने के लिए डीएम संजीव सिंह और एसपी अंकुर अग्रवाल काफी सक्रिय दिखे। अफसरों के निर्देश पर हाईवे से लेकर कलेक्ट्रेट तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। सुरक्षा जांच के बाद ही लोगों को कलेक्ट्रेट में प्रवेश दिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!