fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली: ग्राम प्रधान समेत छह के खिलाफ मुकदमा, सार्वजनिक तालाब से मछली पकड़वा रहे थे

चंदौली। सदर तहसील के ओयरचक गांव के ग्राम प्रधान जयशंकर सिंह समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन पर सार्वजनिक तालाब से मछली पकड़वाकर बाजार में बेचवाने व सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगे हैं। क्षेत्रीय लेखपाल, कानूनगो और तहसीलदार की रिपोर्ट में गांव के लोगों को खाने के लिए मछली पकड़वाने की पुष्टि की गई है। सदर एसडीएम के निर्देश पर प्रधान व अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं राजनीतिक साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कराए जाने की बात भी कही जा रही है।

 

ओयरचक गांव के सार्वजनिक तालाब में मत्स्य पालन के लिए आवंटित अवधि समाप्त होने के बाद कुछ लोगों की ओर से मछली पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था। ऐसे में सदर एसडीएम ने उक्त तालाब से मछली पकड़कर बाजार में बेचने के साथ विक्रय की धनराशि को पंचायत की निधि में जमा कराने का आदेश दिया गया था। इसी बीच ओयरचक गांव निवासी दीपक सिंह की ओर से प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया गया कि ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों ने तालाब से मछली पकड़वाने के बाद बाजार में बेंच दिया। हालांकि क्षेत्रीय लेखपाल पंचानन त्रिगुण, कानूनगो मुनीब प्रसाद और सदर तहसीलदार की ओर से पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया कि ओयरचक गांव के लोग खाने के लिए तालाब से मछली पकड़कर ले गए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया। एसडीएम अविनाश कुमार ने कंदवा थाना प्रभारी को पत्र जारी करके ग्राम प्रधान जयशंकर सिंह पर लोगों को उसकाने का दोषी मानते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। शिकायतकर्ता की तहरीर पर प्रधान के साथ ही राजेश, दीपक, राहूल, रोहित, अनू और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर ग्राम प्रधान का कहना रहा कि राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है। जिस दिन घटना हुई, उस दिन अपनी बीमार पत्नी का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल में मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!