fbpx
पंचायत चुनावराज्य/जिलालखनऊ

ब्लाक प्रमुख चुनाव का बिगुल बजा, 10 जुलाई को मतदान, जानिए पूरा कार्यक्रम

लखनऊ। जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न होते ही उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को ब्लाक प्रमुख पदों पर चुनाव कराने की घोषणा कर दी। इस चुनाव के बाबत विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। राज्य में ब्लाक प्रमुख के 826 पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया 8 से 10 जुलाई के बीच संपन्न कराई जाएगी। आठ जुलाई को नामांकन किया जाएगा। उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच भी पूरी कर ली जाएगी। नौ जुलाई को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। जबकि 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक मतदान होता और उसी दिन शाम तक परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।
प्रदेश में कोरोना की वजह से जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। निर्वाचन आयोग ने पहले जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव कराने का निर्णय लिया। तीन जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया भी पूरी हो गई। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सोमवार को ब्लाक प्रमुख पदों पर चुनाव कराने का कार्यक्रम जारी कर दिया। आंकडों की बात करें तो प्रदेश में ब्लाक प्रमुख के 826 पद हैं। राज्य में क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) सदस्य के 75,255 पद हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य ही ब्लाक प्रमुख का चुनाव करेंगे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!