fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : बोलेरो की टक्कर से वृद्ध की मौत, ग्रामीणों ने पीछा कर चालक को पकड़ा

नौगढ़ इलाके के मझगाईं के बिछुआ पुल के समीप हुआ हादसा जंगल से महुआ बीनकर घर जाते समय हादसे का शिकार हुए जोखू बोलेरो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम, ग्रामीणों में आक्रोश

  • नौगढ़ इलाके के मझगाईं के बिछुआ पुल के समीप हुआ हादसा
  • जंगल से महुआ बीनकर घर जाते समय हादसे का शिकार हुए जोखू
  • बोलेरो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
  • घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम, ग्रामीणों में आक्रोश

 

चंदौली। नौगढ़ थाना के मझगाई गांव के समीप मुख्य मार्ग पर बिछुला पुल के पास जंगल से महुआ बीनकर घर लौट रहे जोखू राम (70 वर्ष) को बोलेरो ने टक्कर मार दी। इससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक भाग रहा था। ग्रामीणों ने उसका पीछाकर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

जोखू गुरुवार को लहसुनिया बीट जंगल में महुआ बीनने गए थे। महुआ बीनकर पैदल ही वापस लौटते समय नौगढ़-सोनभद्र मुख्य मार्ग पर मझगाई से 1 किलोमीटर आगे बिछुला पुल के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद चालक मय वाहन भागने लगा। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछाकर हरिया बांध के पास पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

 

सूचना के बाद नौगढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पकड़े गए बोलेरो चालक सोनभद्र निवासी नाबालिग चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा।

Back to top button