- बीजेपी नेता ने किया आईएएस बिटिया का सम्मान
- कहा कृति की सफलता हजारों बच्चियों को प्रेरणा देगी
- आईएएस की परीक्षा पास कर जिले का मान बढ़ाया
चंदौली। सिविल सर्विसेज की परीक्षा में 149वीं रैंक लाने वाली नरवन क्षेत्र के बरहनी निवासी कृति त्रिपाठी को बीजेपी के वरिष्ठ नेता डा. केएन पांडेय ने सम्मानित किया। कहा आईएएस बिटिया ने न सिर्फ जिले का मान बढ़ाया है बल्कि उन लड़कियों के लिए प्रेरणा श्रोत बनी हैं जो संसाधनों की कमी के बावजूद आईएएस और आईपीएस बनने को प्रयत्नशील हैं।
बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. केएन पांडेय समर्थकों और पार्टी नेताओं के साथ मुगलसराय के गोधना मोड़ स्थित कृति त्रिपाठी के घर पहुुंचे और स्मृति चिन्ह, बुके व अंगवस्त्रम देकर उनका सम्मान किया। कहा कृति की सफलता हजारों बच्चियों को प्रेरणा देगी। पहले पीसीएस और अब आईएएस की परीक्षा पास कर जिले का मान बढ़ाया है। बगैर कोचिंग के खुद से तैयारी कर यह उपलब्धि हासिल करना बड़ी बात है। इस दौरान कृति के पिता उपेंद्र त्रिपाठी, एसएन पांडेय आदि उपस्थित रहे।