- मूलरूप से वाराणसी के रहने वाले राजेश सिंह डेढ़ दशक से चंदौली में हैं तैनात एक प्रतिभाशाली इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं महक शुरू से पढ़ाई में रहीं अव्वल, मेहनत से हासिल किया मुकाम
- मूलरूप से वाराणसी के रहने वाले राजेश सिंह डेढ़ दशक से चंदौली में हैं तैनात
- एक प्रतिभाशाली इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं महक
- शुरू से पढ़ाई में रहीं अव्वल, मेहनत से हासिल किया मुकाम
चंदौली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा में कार्यरत राजेश सिंह की बेटी महक सिंह ने जेईई मेन्स की परीक्षा में 99.82 परेसंटाइल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। इससे न सिर्फ परिजन उत्साहित हैं, बल्कि जनपदवासियों व उनके जानने वालों में भी खुशी है।
महक सिंह ने फीजिक्स में 99.47, कमेस्ट्रि में 99.81 तथा गणित में 99.71 प्रतिशत नंबर प्राप्त कर परिवार का सर गर्व से उचा किया। राजेश सिंह की बेटी महक सिंह की प्ररम्भिक शिक्षा ज्ञानदीप इग्लिश स्कूल वाराणसी से हुई। वहीं हाई स्कूल की पढ़ाई सेन्टजोशेप शिवपुर वाराणसी से 97% उतीर्ण कर इण्टर की पढ़ाई तोमर चिल्ड्रेन स्कूल वाराणसी से करते हुए जेईई की तैयारी करने लगीं। अपनी लगन और मेहनत की बदौलत उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। महक एक प्रतिभाशाली इंजीनियर बनकर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहती हैं।