- सैयदराजा-जमानियां मार्ग पर भदखरी गांव के समीप हुआ हादसा बस में सवार थे 18 बच्चे, दूसरी बस से भेजे गए पुलिस ने दोनों वाहन चालकों समेत गाड़ियों को कब्जे में लिया
- सैयदराजा-जमानियां मार्ग पर भदखरी गांव के समीप हुआ हादसा
- वाहन में सवार थे 18 बच्चे, दूसरी बस से भेजे गए
- पुलिस ने दोनों वाहन चालकों समेत गाड़ियों को कब्जे में लिया
चंदौली। सैयदराजा-जमानियां मार्ग पर बुधवार को भदखरी गांव के समीप स्कूली वाहन और पिकअप में टक्कर हो गई। इससे दोनों स्कूली वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में बस में सवार बच्चे बाल-बाल बच गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस दोनों चालकों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। बच्चों को दूसरे वाहन से भेजा गया।
सैयदराजा के मरुई गांव के समीप स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल के बच्चों को लेकर स्कूली वाहन जा रहा था। उसी दौरान भदखरी गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप से टक्कर हो गई। इससे दानों वाहनों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद बच्चे डर गए और चीख-पुकार मच गई। टक्कर की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। लोगों ने बच्चों को वाहन से बाहर निकाला। चालक ने घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी। विद्यालय प्रबंधन की ओर से दूसरे वाहन में बैठाकर बच्चों को मंगवाया गया। सूचना के बाद कंदवा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरूप आदर्श ने कहा कि दोनों वाहन चालकों को मय वाहन थाने ले आया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।